30 ऐसे वायरस की लिस्ट तैयार हुई जो भविष्य में इंसानों को पूरी तरह से खत्म कर सकते है

30 ऐसे वायरस की लिस्ट तैयार हुई जो भविष्य में इंसानों को पूरी तरह से खत्म कर सकते है पिछले दस सालों से weg वैज्ञानिक जूनोटिक वायरस यानी जानवरों में पाए जाने वाले वायरसों का अध्ययन करना शुरु कर चुके थे. क्योंकि इस बात का डर हमेशा से था कि जानवरों के वायरस इंसानों को संक्रमित कर सकते हैं. आखिर कार इंसान कई बार ऐसे वायरसों से संक्रमित भी हुए. मारे भी गए. अब एक वेब बेस्ड प्लेटफॉर्म ने दुनिया में मौजूद 887 जानवरों के वायरसों की लिस्ट बनाई है. इनमें से 30 वायरस ऐसे हैं जो भविष्य में इंसानों को बहुत ज्यादा बीमार कर सकते हैं. या दुनिया में नई महामारी फैला सकते हैं. इस स्टडी को करने में दस साल से ज्यादा लगे हैं. स्टडी को यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की संक्रामक रोग विशेषज्ञ जोना मैजेट ने पूरा किया है. उसके बाद सबसे ज्यादा संक्रामक, खतरनाक और जानलेवा 30 वायरसों की लिस्ट बनाई गई है. इसमें यह भी बताया गया है कि कौन सा वायरस किस स्तर की तबाही मचा सकता है. जोना मैजेट कहती है कि हर वायरस एक बराबर खतरनाक नहीं है. इन 30 वायरसों में कुछ ही हैं जो महामारी की ताकत रखते हैं. लेकिन बाकी कमजोर नहीं है. व...