बुर्ज खलीफा जितना बड़ा ऐस्टरॉइड धरती के बिल्कुल नजदीक पहुच गया है जाने इसे धरती को कोई नुकसान होगा या नहीं

बुर्ज खलीफा जितना बड़ा ऐस्टरॉइड धरती के बिल्कुल नजदीक पहुच गया है जाने इसे धरती को कोई नुकसान होगा या नहीं.? साल 2020 और साल 2021 इंसानों के लिए काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चेतावनी दी है कि करीब 250 मीटर का एक विशालकाय ऐस्टरॉइड काफी तेज रफ्तार से धरती की तरफ आ रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस ऐस्टरॉइड की रफ्तार करीब 22 हजार किलोमीटर प्रति घंटा है और ये अगले हफ्ते तक पृथ्वी की कक्षा में आ जाएगा। वैज्ञानिकों ने इस ऐस्टरॉइड को '2021 जीएम4' नाम दिया है। पृथ्वी के बहुत ही नजदीक से गुजरेगा नासा की रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐस्टरॉइड '2021 जीएम4' पर 2006 से नजर रखी जा रही है और ये बुर्ज खलीफा बिल्डिंग के आकार का है। नासा ने अपनी रिपोर्ट में चिंता जताते हुए कहा है कि ये ऐस्टरॉइड करीब 110 मीटर लंबा और करीब 250 मीटर चौड़ा है और ये अगले हफ्ते पृथ्वी की कक्षा में दाखिल हो जाएगा। इससे पहले इसी तरह का ऐस्टरॉइड पिछले साल मई महीने में भी पृथ्वी के बेहद पास से गुजरा था, हालांकि, उस वक्त उससे पृथ्वी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। नासा ने अपनी गणना ...