Posts

Showing posts from July, 2021

भारत को मिला एक बहूत बड़ा ख़ज़ाना, जिसे चीन को बहूत बड़ा नुकसान होने वाला है.?

Image
भारत को समुद्र में मिला एक बहूत बड़ा ख़ज़ाना, जिसे चीन को बहूत बड़ा नुकसान होने वाला है.?    भारत बहुत जल्द हिंद महासागर में तमिलनाडु के तट से हजारों किलोमीटर दूर करोड़ों डॉलर के खजाने की खुदाई शुरू करने जा रहा है।( India got a huge treasure in the sea, which is going to be a big loss to China.?) बेशकीमती धातुओं से भरा यह खजाना मध्य हिंद महासाहर में समुद्र तल से 6 किलोमीटर की गहराई में मौजूद है। जाहिर है कि इसकी खुदाई के लिए अत्याधुनिक तकनीक की आवश्यकता है और उस दिशा में काम शुरू हो चुका है। भारत के लिहाज से बड़ी बात यह है कि जो मिनरल वहां पर मौजूद हैं, उनमें से कई के आयात पर हर साल करोड़ों डॉलर खर्च हो जाते हैं; और उससे भी बड़ी बात ये है कि कई मिनरल तो ऐसे हैं, जिसपर चीन ने लगभग नियंत्रण बनाकर रखा है। India got a huge treasure in the hind mahasagar sea  कितना पैसा खर्च होगा भारत का इस खुदाई पर  इसकी खुदाई का काम 4,077 करोड़ रुपये के डीप ओशन मिशन का हिस्सा है, जिसके एक बड़े हिस्से की मंजूरी केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले हफ्ते ही दी है। इसके तहत 2024-25 तक एक डीप माइनिंग सिस्टम तैयार होना ह

बुर्ज खलीफा जितना बड़ा ऐस्टरॉइड धरती के बिल्कुल नजदीक पहुच गया है जाने इसे धरती को कोई नुकसान होगा या नहीं

Image
  बुर्ज खलीफा जितना बड़ा ऐस्टरॉइड धरती के बिल्कुल नजदीक पहुच गया है जाने इसे धरती को कोई नुकसान होगा या नहीं.?  साल 2020 और साल 2021 इंसानों के लिए काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चेतावनी दी है कि करीब 250 मीटर का एक विशालकाय ऐस्टरॉइड काफी तेज रफ्तार से धरती की तरफ आ रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस ऐस्टरॉइड की रफ्तार करीब 22 हजार किलोमीटर प्रति घंटा है और ये अगले हफ्ते तक पृथ्वी की कक्षा में आ जाएगा। वैज्ञानिकों ने इस ऐस्टरॉइड को '2021 जीएम4' नाम दिया है। पृथ्वी के बहुत ही नजदीक से गुजरेगा  नासा की रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐस्टरॉइड '2021 जीएम4' पर 2006 से नजर रखी जा रही है और ये बुर्ज खलीफा बिल्डिंग के आकार का है। नासा ने अपनी रिपोर्ट में चिंता जताते हुए कहा है कि ये ऐस्टरॉइड करीब 110 मीटर लंबा और करीब 250 मीटर चौड़ा है और ये अगले हफ्ते पृथ्वी की कक्षा में दाखिल हो जाएगा। इससे पहले इसी तरह का ऐस्टरॉइड पिछले साल मई महीने में भी पृथ्वी के बेहद पास से गुजरा था, हालांकि, उस वक्त उससे पृथ्वी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। नासा ने अपनी गणना