चाइना ने दुनिया का सब से ऊंचा होटल खोल कर दुबई को भी पीछे छोड़ा
चाइना ने दुनिया का सब से ऊंचा होटल खोल कर दुबई को भी पीछे छोड़ा चाइना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वह किसी से कम नही और टेक्नॉलजी में वो काफी आगे पहुंच चुका है. यहां J Hotel Shanghai Tower खुलते ही दुनिया भर में सुर्खियां बटोरने लगा है, क्योंकि ये दुनिया (World's highest hotel) की सबसे ऊंची इमारत मानी जा रही है. चीन के शंघाई में (China Shanghai Tower) दुनिया का सबसे ऊंचा होटल (World's highest hotel) खोलने का दावा किया गया है. इस होटल की ऊंचाई करीब 2000 फीट यानि 632 मीटर बताई जा रही है. इसका नाम जे होटल शंघाई टावर (J Hotel Shanghai Tower) रखा गया है. आसान शब्दों में ये होटल आइफिल टावर से भी दोगुना ऊंचा है. यूं तो होटल (J Hotel Shanghai Tower) को पहले ही खुल जाना था, लेकिन कोरोना वायस की वजह से इनसकी ओपनिंग नहीं हो पाई थी. अब चीन ने इसे खोल दिया है, जिसके बाद दुनिया भर में इसकी चर्चा हो रही है. ये दुनिया का सबसे ऊंचा (World's highest hotel) होटल होने के माना जा रहा है और चीन में भी ये अब तक की सबसे ऊंची इमारत है. होटल को 19 जून को खोल दिया गया और लोग यहां पहुंचने के लिए