भारत को मिला एक बहूत बड़ा ख़ज़ाना, जिसे चीन को बहूत बड़ा नुकसान होने वाला है.?

भारत को समुद्र में मिला एक बहूत बड़ा ख़ज़ाना, जिसे चीन को बहूत बड़ा नुकसान होने वाला है.? भारत बहुत जल्द हिंद महासागर में तमिलनाडु के तट से हजारों किलोमीटर दूर करोड़ों डॉलर के खजाने की खुदाई शुरू करने जा रहा है।( India got a huge treasure in the sea, which is going to be a big loss to China.?) बेशकीमती धातुओं से भरा यह खजाना मध्य हिंद महासाहर में समुद्र तल से 6 किलोमीटर की गहराई में मौजूद है। जाहिर है कि इसकी खुदाई के लिए अत्याधुनिक तकनीक की आवश्यकता है और उस दिशा में काम शुरू हो चुका है। भारत के लिहाज से बड़ी बात यह है कि जो मिनरल वहां पर मौजूद हैं, उनमें से कई के आयात पर हर साल करोड़ों डॉलर खर्च हो जाते हैं; और उससे भी बड़ी बात ये है कि कई मिनरल तो ऐसे हैं, जिसपर चीन ने लगभग नियंत्रण बनाकर रखा है। India got a huge treasure in the hind mahasagar sea कितना पैसा खर्च होगा भारत का इस खुदाई पर इसकी खुदाई का काम 4,077 करोड़ रुपये के डीप ओशन मिशन का हिस्सा है, जिसके एक बड़े हिस्से की मंजूरी केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले हफ्ते ही दी है। इसके तहत 2024-25 तक एक डीप माइनिंग ...